NZ vs WI 2nd Test: 29 रन में 6 विकेट,अच्छे खेल के बाद वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी फ्लॉप,पहला दिन न्यूजीलैंड के नाम

Updated: Wed, Dec 10 2025 12:09 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

New Zealand vs West Indies 2nd Test Day 1 Highlights: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी पहली पारी में 181 रन से पीछे है। दिन के अंत पर डेवोन कॉनवे 16 रन औऱ कप्तान टॉम लैथम 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज टीम की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई। पहले दो सेशन के खेल के दौरान दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिली लेकिन फाइनल सेशन में कैरेबियाई टीम की बल्लेबाजी ढह गई। वेस्टइंडीज के आखिरी 6 विकेट सिर्फ 29 रन के अंदर गिर गए। एक समय मेजबान टीम का स्कोर 176-4 था।

वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में टॉप स्कोरर रहे शाई होप,जिन्होंने 80 गेंदों में 48 रन बनाए। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने 87 गेंदों में 33 रन, ब्रेंडन किंग ने 55 गेंदों में 33 रन और कप्तान रोस्टन चेज ने 69 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाज को खाता भी नहीं खोल पाए।

न्यूजीलैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए ब्लेयर टिकनर ने 4 विकेट हासिल किए। लेकिन दुर्भाग्यवश पारी के 67वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका रोकने के चक्कर में उनके कंधे में चोट आई, जिसके बाद टिकनर को स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। उनका इस टेस्ट मैच में आगे हिस्सा लेना मुश्किल लग रहा है। इसके अलावा अपना डेब्यू मैच खेल रहे माइकल रे ने 3 विकेट, जैकब डफी और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट लिया।

गौरतलब है कि तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

टीमें:

न्यूज़ीलैंड (प्लेइंग XI): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, मिशेल हे (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, ज़कारी फाउल्केस, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी, माइकल रे।

वेस्टइंडीज़ (प्लेइंग XI): जॉन कैंपबेल, ब्रैंडन किंग, कावेम हॉज, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच (विकेट कीपर), केमार रोच, जेडन सील्स, एंडरसन फिलिप, ओजे शील्ड्स।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें