महिला टी-20 वर्ल्ड कप : न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
नागपुर, 21 मार्च | न्यूजीलैंड महिला टीम ने सोमवार को जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। यह कीवी महिलाओं को लगातार तीसरी जीत है। इसके साथ इस टीम ने एक लिहाज से सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस टीम ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था और फिर दूसरे मैच में उसने आयरलैंड को पटखनी दी थी।
ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों में पहली हार मिली है।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 103 रन बनाए। एक समय ऑस्ट्रेलिया ने चार रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन बाद में एलिस पेरी (42) और जेस जोनासन (23) ने उम्दा पारियां खेलते हुए उसे सम्मानजनक योग तक पहुंचाया।
न्यूजीलैंड की ओर से वुमैन ऑफ द मैच चुनी गईं लेह कासपेरेक ने 13 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि एरिन बर्मिघम को दो सफलता मिली।
जवाब में खेलने उतरी कीवी महिलाओं ने चार विकेट के नुकसान पर 16.2 ओवरों में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।
कप्तान सूजी बेट्स ने 23 रन बनाए जबकि विकेटकीपर रेचेल प्रिस्ट ने 34 रनों का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। एमी सैदरवेट 16 रन बनाकर नाबाद रहीं।
एजेंसी