टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की 47 रनों की शर्मनाक हार

Updated: Tue, Mar 15 2016 22:58 IST

नागपुर, 15 मार्च | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में मंगलवार को भारतीय टीम को 47 रनों से हरा दिया। यह विश्व कप के सुपर-10 दौर के ग्रुप-2 का पहला मैच था। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। भारतीय टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 18.1 ओवर में 79 रनों पर ही ढेर हो गई।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट पांच रन के स्कोर पर गिरा। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (1) पहले ओवर की पांचवी गेंद पर पवेलियन लौट गए थे।

इसके बाद भारतीय बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते रहे और टीम मैच हार गई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (30) ने बनाए।

न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने कोरी एंडरसन के सर्वाधिक 31 रनों की बदौलत 126 का स्कोर खड़ा किया था।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें