NZ vs PAK: फिन एलन-एडम मिलने ने बरपाया कहर, न्यूजीलैंड ने दूसरे T20I में पाकिस्तान को हराया
New Zealand vs Pakistan: फिन एलन (Finn Allen) के तूफानी अर्धशतक और एडम मिल्ने (Adam Milne) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार (14 जनवरी) को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 21 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। एलन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 10 रन के कुल स्कोर कर सईम अयूब और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई। इसके बाद बाबर आजम ने फखर जमान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। इसके बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई।
आजम ने सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 43 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली। वहीं जमान ने 25 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के जड़े। टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंचे।
न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने ने 4 विकेट, टिम साउदी, बेन सियर्स और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट हासिल किए।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे। एलन ने तूफानी अर्धशतक जड़ा और 41 गेंदों में 7 चौकों औऱ 5 छक्कों की बदौलत 74 रन की पारी खेली। वहीं केन विलियमसन (रिटायर्ड हर्ट) ने 26 रन और मिचेल सैंटनर ने 25 रन का योगदान दिया।
Also Read: Live Score
पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3 विकेट, अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट, आमेर जमाल और उसामा मीर ने 1-1 विकेट हासिल किया।