महिला क्रिकेट : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

Updated: Tue, Nov 10 2015 07:51 IST

लिंकन (न्यूजीलैंड), 10 नवंबर | मोर्ना नील्सन (21-5) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को बर्ट शटक्लिफ ओवल मैदान पर खेले गए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है।

श्रीलंका की महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चमारी अटापट्टू जायानगानी (56) और माधुरी समुद्दिका (31) की पारियों की मदद से 46.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 126 रन बनाए। चामारी ने अपनी 89 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए। कीवी टीम की ओर से नील्सन के अलावा सोफी डिवाइन ने दो विकेट लिए। 

जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने कप्तान सूजी बेट्स (नाबाद 70) और एमी सैदरवेट (नाबाद 49) की बेहतरीन पारियों की मदद से 18.3 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। बेट्स ने 51 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए जबकि एमी ने 60 गेंदों पर छह चौके लगाए।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें