वर्ल्ड कप का शानदार आगाज,न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 98 रन से हराया

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

क्रास्टइचर्च, 14 फरवरी (CRICKETNMORE)। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के उद्धाटन मुकाबले में आज मेजबान न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 98 रन से हराया दिया । कप्तान ब्रैंडन मैकलम और कोरी एंडरसन के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट पर 331 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 46.1 ओवर में 233 पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ अपने 23 साल पुराने बैडलक को भी तोड़ दिया। 1992 के वर्ल्ड कप के बाद से दोनों के बीच हुए 5 वर्ल्ड कप मुकाबलों में श्रीलंका ने जीत हासिल की है। कीवी टीम को वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 23 साल बाद जीत मिली है।  न्यूजीलैंड के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 233 रन पर सिमट गई। हऱफनमौला कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड की जीत की हीरो साबित हुए, कोरी एंडरसन ने पहले बल्लेबाजी मे 46 गेंद में 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और फिल 18 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।


स्कोरकार्ड : न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड को मैकलम (65) और मार्टिन गुप्टिल (49) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 15.5 ओवर में 111 रन जोड़कर तूफानी शुरुआत दिलाई। केन विलियमसन ने 57 जबकि एंडरसन ने 75 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड की टीम हेग्ले पार्क की बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही ।

मैकलम ने 49 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का जड़ा। कप्तान ने गुप्टिल के साथ मिलकर 10 ओवर में टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 77 रन तक पहुंचाया। मैकलम ने इस दौरान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के चौथे और पारी के आठवें ओवर में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बटोरे। चार ओवर के पहले स्पैल में मलिंगा ने 42 रन लुटाए जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया गया। मलिंगा काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने मैच में 10 ओवर में 84 रन दिए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वह हालांकि पारी के 47वें ओवर में दर्भाग्यशाली भी रहे जब उन्होंने सोचा कि उन्होंने ल्यूक रोंची को आउट कर दिया है लेकिन अंपायर ने इसे नोबाल करार दिया। न्यूजीलैंड के रनों का शतक 14वें ओवर में पूरा हुआ लेकिन दो ओवर में बाद टीम ने मैकलम का विकेट गंवा दिया जो बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ की गेंद पर बाउंड्री पर खड़े जीवन मेंडिस को कैच दे बैठे।

गुप्टिल 23वें ओवर में पवेलियन लौटे । विकेटकीपर कुमार संगकारा ने सुरंगा लकमल की गेंद पर अपनी दायीं ओर गोता लगाते हुए उनका शानदार कैच लपका। लकमल, हेराथ और एंजेलो मैथ्यूज ने बीच के ओवरों में न्यूजीलैंड की रन गति पर लगाम कसी। लेग स्पिनर मेंडिस (पांच रन पर दो विकेट) ने 34वें ओवर में विलियमसन और रॉस टेलर (14) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा जिससे श्रीलंका की वापसी की उम्मीद जगी। लेकिन एंडरसन ने 46 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेलकर आसानी से टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। उन्होंने रोंची (नाबाद 29) के साथ छठे विकेट के लिए 73 रन जोड़े और नुवान कुलशेखरा की पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से मेंडिस के अलावा लकमल ने भी 62 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि हेराथ और कुलशेखरा को भी एक-एक विकेट मिला ।

श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। उसके सलामी बल्लेबाज थिरूमने और दिलशान ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। थिरूमने ने 90 गेंद का सामना करते हुए शानदार 65 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाज थिरूमने के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज कुमार संगकारा 39, कप्तान एंजिलो मैथ्यूज 46 ने अच्छा योगदान किया पर वह टीम को जित दिलाने के लिए नाकाफी रही। न्यूजीलैंड की ओर से साउथी,विटेरी, बोल्ट, एंडरसन और मिलेनी ने क्रमश:दो –दो विकेट झटके। कोरी एंडरसन को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

(ऐजंसी) (Photo : Hindustan Samachar)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें