महिला टी-20 वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

Updated: Tue, Mar 15 2016 23:05 IST

नई दिल्ली, 15 मार्च | न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को फिरोजशाह क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए टी-20 विश्व कप के ग्रुप ए के मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड के सामने 111 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कीवी टीम ने 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन सुजी बेट्स (37) ने बनाए।

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को मजबूत शुरुआत मिली। बेट्स और रशेल प्रीस्ट (28) ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत लगभग तय कर दी थी। बेट्स 64 के कुल स्कोर पर तो प्रीस्ट 68 के कुल स्कोर पर पेवलियन लौटीं। इसके बाद सारा मैक्गलाशन नाबाद 21 और एमी सेटरवेटे ने नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अट्टापट्टू जयागानी (17) और यशोदा मेंडिस (30) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। इसके बाद मनोदारा सुरंगिका (37) ने मेंडिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की।

मेंडिस 82 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटीं। 88 के कुल स्कोर पर सुरंगिका भी आउट हो चुकी थीं। इन दोनों के जाने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई और पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी। कीवी टीम की तरफ से लेह कासपेरेक को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें