भारतीय क्रिकेट महिला टीम से सीरीज हारने के बावजूद न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम फायदे में

Updated: Thu, Jul 09 2015 14:03 IST

9 जुलाई(दुबई) | भारत के खिलाफ बीती वनडे सीरीज  2-3 से गंवाने के बावजूद न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में दो स्थान ऊपर उठते हुए संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड को बेंगलुरू में भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन चैम्पियनशिप के मैचों में मिली 2-1 से जीत के कारण यह फायदा मिला है।

किवी महिला टीम ने दो स्थानों की छलांग लगाते हुए श्रीलंका और इंग्लैंड को पछाड़कर पांचवां पायदान हासिल कर लिया। चौथे पायदान पर मौजूदा पाकिस्तान से वे दशमलव अंकों के अंतर से पीछे हैं।

दूसरी ओर सीरीज में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम को दो अंकों का लाभ तो मिला, लेकिन वे अभी भी पांच अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर बनी हुई हैं।

भारतीय टीम श्रीलंका से मामूली अंतर से पीछे चल रही है। महिला चैम्पियनशिप 2017 में होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है। यह चैम्पियनशिप आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज में आयोजित की जा रही है।

महिला चैम्पियनशिप में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें स्वत: वर्ल्ड कप में प्रवेश कर जाएंगी, वहीं नीचे की चार टीमों को महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेलना पड़ेगा।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें