पाकिस्तान के खिलाफ वेलिंग्टन वनडे जीतकर विजयी क्रम को बनाए रखने की कोशिश में होगी न्यूजीलैंड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

वेलिंग्टन, 5 जनवरी| हाल ही में वेस्टइंडीज के ऊपर जीत हासिल करने वाली न्यूजीलैंड की नजरें पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को बेसिन रिजर्व मैदान पर शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में अपने विजयी क्रम का जारी रखने पर हैं। वहीं पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज में श्रीलंका को मात दी थी। लाइव स्कोर

पहले मैच में किवी टीम अपने हरफनमौला खिलाड़ी डग ब्रैसवेल के बिना उतरेगी। वह पहले दो मैचों से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। मेजबान टीम कप्तान केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो पर निर्भर करेगी। मुनरो हाल ही में टी-20 क्रिकेट में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।  वहीं टॉम लाथम, टॉड एसले, हेनरी निकोलस टीम में वापसी करने को तैयार हैं। यह तीनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैचों में नहीं खेले थे। 

पाकिस्तान की टीम के लिए टिम साउदी और ट्रैंट बाउल्ट खतरा बन सकते हैं। वहीं मैट हेनरी, मिशेल सैंटनर और लॉकी फग्र्यूसन टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।  वहीं पाकिस्तान अपने स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी से मजबूत हुई है। आमिर के साथ हसन अली टीम के लिए अहम योगदान निभा सकते हैं।  टीम के कप्तान सरफराज खान, अजहर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक और बाबर आजम के कंधों पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। 

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एसले, जॉर्ज वर्कर, ट्रैंट बाउल्ट, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर। 

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान- विकेटकीपर), अजहर अली, फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिश सोहेल, फहीम अशरफ, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद आमिर, हसन अली, यामिन, रुमान रईस। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें