IPL ऑक्शन में 6 फीट 8 इंच के कीवी खिलाड़ी का जलवा, धोनी और रोहित की सैलरी के बराबर है कीमत

Updated: Thu, Feb 18 2021 18:32 IST
Image Credit: Cricketnmore

न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइस जैमीसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा है। 6.8 फीट लंबे इस खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपये रखा था। वह गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम में बड़े-बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत रखते हैं।

जैमीसन आईपीएल में किसी भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के मुकाबले कई गुना महंगे बिके हैं। जैमीसन को 15 करोड़ रु की कीमत मिली है जो कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की आईपीएल सैलरी के बराबर है।

जैमीसन से पहले न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को आईपीएल में 5 करोड़ की कीमत में खरीदा था लेकिन जैमीसन ने उन्हें पछाड़ते हुए एक न्यूज़ीलैंड क्रिकेटर के रूप में सबसे ज्यादा कीमत हासिल की है।

इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा है। चेन्नई के अलावा पुजारा के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। पुजारा ने आखिरी बार आईपीएल 2014 में पंजाब किंग्स के लिए खेला था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें