इस बड़ी टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में वर्ल्ड इलेवन सीरीज खेलने से किया इंकार

Updated: Thu, Aug 10 2017 16:46 IST

10 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपने देश में इंटरनेशनल क्रिकेट वापस लाने की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने संकेत दिए हैं उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हिस्सा नही लेगा। ये सभी मैच सितंबर में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।  

जबकि तीन मैचों की सीरीज के लिए खिलाड़ियों को 1 लाख अमेरिकी डॉलर का ऑफर दिया है। लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा कि उनके कॉन्ट्रेक्ट वाले 21 खिलाड़ी अपनी 'अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं' के चलते इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

वाइट ने कहा कि “ अपनी 'अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं' के चलते हमारे कॉन्ट्रेक्टेड खिलाड़ी पाकिस्तान में नही खेल पाएंगे। मैं इस मौके पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।माना जा रहा है कि

हाल ही में मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट द्वारा सुरक्षा पर सवाल उठाए जाने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ये फैसला लेने का मन बनाया है। 

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार पाकिस्तान दौरे पर साल 2003 में आई थी।  साल 2009 में करांची के एक होटल के बाहर श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद जिम्बाब्वे (2015 में) को छोड़कर किसी भी टीम ने पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS  

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें