फाइनल में हमारे पास बराबरी का मौका : ब्रैंडन मैकुलम

Updated: Sat, Mar 28 2015 16:22 IST

नई दिल्ली, 28मार्च (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को वर्ल्ड कप के खिताब मुकाबले में अपनी टीम को बराबरी का मौका देते हुए कहा कि उनकी टीम कल के बड़े लम्हे और बड़े स्टेडियम का आनंद लेगी। मैकुलम ने मैच से पूर्व की प्रेस कांफ्रेंस में कहा, यह हमारे जीवन का सबसे अच्छा समय है। यह शानदार यात्रा रही। हमने शुरुआत से ही यह सपना देखा और अब खुद को फाइनल में 50-50 मौका देना बेहतरीन उपलब्धि है।

टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही न्यूजीलैंड की टीम प्रतियोगिता में पहली बार अपने देश के बाहर खेलेगी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के आकार को लेकर काफी चर्चा हो रही है और कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उसने अब तक अपने सभी मैच अपने तुलनात्मक रूप से छोटे मैदानों पर खेले हैं।

मैकुलम से जब पूछा गया कि क्या आकार मायने रखता है तो उन्होंने कहा, हां, बेशक यह अलग है। हम दुनिया भर के मैदानों पर खेले हैं। अगर आप अबु धाबी के एमिरेटस स्टेडियम को देखो तो वह भी बडम मैदान है। बेशक वहां का माहौल एमसीजी की तरह नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि बाउंड्री बड़ी हैं।

रविवार को मैच में टीम की संभावना के बारे में पूछने पर इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने कहा, हम कल अच्छा खेलेंगे लेकिन यह किसी चीज की गारंटी नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया हमें हरा नहीं सकता। लेकिन मुझे यकीन है कि हम मैदान पर उतरकर अपना कौशल दिखाएंगे जैसा कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान करते आए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें