न्यूजीलैंड के खिलाफ कल उलटफेर के इरादे से उतरेगा बांग्लादेश

Updated: Thu, Mar 12 2015 16:22 IST

नई दिल्ली, 12 मार्च (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप में पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से उत्साहित बांग्लादेश की टीम अपने स्पिन गेंदबाजों के सहारे न्यूजीलैंड के खिलाफ कल यहां उलटफेर करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा। सह मेजबान न्यूजीलैंड इस समय बेहतरीन फार्म में चल रहा है और उसने अभी तक अपने सभी मैच जीते है लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ी भी एडिलेड में इंग्लैंड पर जीत से उत्साह से ओतप्रोत हैं और वे इस कीवी टीम के खिलाफ भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। न्यूजीलैंड ने पांचों मैच में जीत से दस अंक लेकर पूल ए में अपना शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया है और उसे क्वार्टर फाइनल में दूसरे पूल से अंतिम स्थान पर रहने वाली टीम का सामना करना है।

बांग्लादेश यदि कल मैच में नहीं जीत पाता है तो उसे पूल बी से शीर्ष पर रहे भारत का सामना करना होगा। यह मैच महज औपचारिक है लेकिन बांग्लादेश और न्यूजीलैंड दोनों ने अपने इरादे जतला दिये हैं। वे जीत के साथ लीग चरण के अपने अभियान का अंत करना चाहते हैं। बांग्लादेश के सहायक कोच रूवान कल्पगे ने कहा कि उनकी टीम आखिरी मैच में भी जीत की लय बरकरार रखने के लिये उतरेगी और सेडन पार्क की स्पिनरों की मददगार पिच से उन्हें फायदा मिलेगा। श्रीलंका के पूर्व स्पिनर कल्पगे ने कहा, ‘‘हम आखिरी मैच में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जाना चाहते है और हमारे खिलाड़ी इस मैच के लिये तैयार हैं।"

दोनों टीमें इस प्रकार है

न्यूजीलैंड: ब्रैंडन मैकुलम (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, केन विलियम्सन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, टॉम लैथम, मिशेल मैक्ग्लाशन, नाथन मैकुलम, काइल मिल्स, एडम मिल्ने, डेनियल विटोरी, कोरी एंडरसन, टिम साउथी, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर) , ट्रेंट बोल्ट ।

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, इमरूल कायेस, मोमिनुल हक, मुश्फिकर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद महमूदुल्लाह, नासिर हुसैन, शब्बीर  रहमान, सौम्य सरकार, रुबेल हुसैन, तस्कीन अहमद, ताइजुल इस्लाम, अराफात सनी , शफीउल इस्लाम।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें