वेस्टइंडीज के सामने न्यूजीलैंड की कड़ी चुनौती, गेल की फिटनेस से कैरेबियाई चिंतित
नई दिल्ली, 20 मार्च (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप के चौथे क्वार्टर फाइनल में कल वेस्टइंडीज का सामना न्यूजीलैंड से होगा। न्यूजीलैंड की टीम ने पूल-ए में अपने सभी छह मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है जबकि वेस्टइंडीज की टीम पूल-बी में चौथे स्थान रहते हुए अंतिम आठ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। वेस्टइंडीज को नॉकआउट के इस अहम मुकाबले के लिए आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल की जरूरत होगी लेकिन कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि इस सलामी बल्लेबाज को लेकर अंतिम फैसला मैच के दिन सुबह किया जाएगा।
जरूर पढ़ें : कोहली बड़े मौके के खिलाड़ी
होल्डर ने कहा, उसे इंजेक्शन लगाया गया और उसका स्कैन हुआ है। स्कैन में कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई इसलिए हम देखते हैं कि आज का दिन उसके लिए कैसा रहता है और हम कल सुबह फैसला करेंगे। गेल ने आज सुबह इस हफ्ते पहली बार अभ्यास किया।
वेस्टइंडीज के प्रदर्शन में कप्तान होल्डर की अहम भूमिका रही है और उन्होंने पूल चरण में बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया। वेस्टइंडीज के पास हारने के लिए कुछ भी नहीं है जबकि न्यूजीलैंड को सहमेजबान होने के कारण अपेक्षाओं के बोझ का सामना करना होगा। लीग चरण में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट की जीत के अलावा अन्य मैचों को जीतने में उसे कोई परेशानी नहीं हुई। टीम को एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के कंधों पर होगी।
मैकुलम ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम आक्रामक क्रिकेट खेलेगी। उन्होंने कहा, हमें मैदान पर उतरकर आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा जो हम अब तक खेलते आए हैं। इससे सफलता की गारंटी नहीं है और मैं हमेशा से यह कहता आया हूं। लेकिन यह टीम को सफलता का सर्वश्रेष्ठ मौका देगा।
संभावित टीमें
न्यूजीलैंड (संभावित): ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), डेनियल विटोरी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने।
वेस्टइंडीज (संभावित) : क्रिस गेल / ड्वेन स्मिथ, जॉनसन चार्ल्स, मार्लोन सैमुअल्स, जोनाथन कार्टर, लेंडल सिमंस, दिनेश रामदीन, डैरेन सैमी, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन / केमर रोच
एजेंसी