गुप्टिल और गेंदबाजों की बदौलत न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 159 रन से हराया
ऑकलैंड, 3 फरवरी (CRICKETNMORE)। मार्टिन गुप्टिल के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले वन डे मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 159 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ कीवी टीम ने तीन मैचों में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है।
टॉस: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
वैन्यू: ईडन पार्क, ऑकलैंड
न्यूजीलैंड की पारी: टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 307 रन का विशाल स्कोर बनाया। 76 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 90 रन बनाकर गुप्टिल टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उनके अलावा हेनरी निकोल्स ने 61 रन और कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। मिचेल मार्श (2/37), जेम्स फॉल्कनर (2/67) और जोश हैजलवुड (2/68) ने दो-दो विकेट लिए। जॉन हेस्टिंग्स को एक विकेट मिला, एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
ऑस्ट्रेलिया की पारी: विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 10 रनों के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श (5) रन पर मैट हेनरी का शिकार हुए। इसके बाद आस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला चालू रहा और टीम ने 41 के कुल स्कोर पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे। मैदान पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड (37) और फॉल्कनर (36) थे। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 11.1 ओवर में 79 रनों की साझेदारी की। कोरी एंडरसन ने वेड को पवेलियन भेज साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद टीम के खाते में एक रन ही जुड़ा था कि फॉल्कनर को एडम मिलने ने पवेलियन भेज दिया। आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 24.2 ओवर में 148 रनों पर पवेलियन में जा चुकी थी। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रैंट बाउल्ट और हेनरी ने तीन-तीन विकेट लिए। सैंटनर को दो विकेट मिले। एंडरसन और मिलने को एक-एक विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच : मार्टिन गुप्टिल
सीरीज स्कोर: न्यूजीलैंड 1-0 से आगे।
टीमें इस प्रकार हैं:
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, एडम मिलने, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट
ऑस्ट्रेलिया: शॉन मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, जॉन हेस्टिंग्स, केन रिचर्डसन, जोश हेजलवुड