अजेय रहते हुए सेमीफाइनल खेलना चाहता है न्यूजीलैंड

Updated: Fri, Mar 25 2016 17:38 IST

कोलकाता, 25 मार्च | भारत में जारी वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी न्यूजीलैंड का मुकाबला शुक्रवार को बांग्लादेश से होगा। टीम ने अभी तक अपने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है और वह अजेय रहते हुए अपना सेमीफाइनल खेलना चाहती है। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अपने पहले मुकाबले के साथ टूर्नामेंट में विजय आगाज किया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 47 रनों से मात मिली थी।

धर्मशाला में खेले गए अपने अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन तरीके से खेलते हुए आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था। अपने तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 22 रनों से हराया और सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाया। इस बीच, बांग्लादेश को अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और उसके पास एक भी अंक नहीं है।

पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में उसे 55 रनों से हार मिली थी। वहीं, आस्ट्रेलिया ने 21 मार्च को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम को तीन विकेट से हराया था।

अपने तीसरे मुकाबले में हालांकि, बांग्लादेश जीतते-जीतते रह गया। इस मुकाबले में उसे एक रन से हार मिली थी। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने इस हार पर निराशा जताते हुए कहा कि इस तरह से हारना काफी मुश्किल है।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में यह देखना मनोरंजक होगा कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। तस्किन अहमद के निलंबन के बाद बांग्लादेश की गेंदबाजी धीमी पड़ती नजर आई है। मुस्ताफिजुर रहमान के अलावा किसी भी गेंदबाज ने कोई खास कमाल नहीं दिखाया है।

बांग्लादेश ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में कभी भी न्यूजीलैंड को मात नहीं दी है, लेकिन कोलकाता में अपने समर्थकों के साथ वे बाजी भी पलट सकते हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें