यू-19 वर्ल्ड कप : भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 259 रनों का लक्ष्य
मीरपुर (बांग्लादेश), 30 जनवरी | सरफराज खान (74) और ऋषभ पंत (57) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां जारी अंडर-19 विश्व कप के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 259 रनों का लक्ष्य रखा है। ग्रुप-डी के इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 258 रन बनाए।
सरफराज ने 80 गेंदों पर नौ चौके लगाए जबकि पंत ने 83 गेंदों की संयमित पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। इन दोनों ने 19 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। यह भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी रही। इसके अलावा अरमान जाफर ने 46 रनों की पारी खेली। अरमान ने 49 गेंदों पर दो बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा जबकि महिपाल लोमरूर ने 42 गेंदों का सामना तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली।
न्यूजीलैंड की ओर से जाक गिब्सन ने तीन विकेट लिए जबकि रचिन रवींद्र और नाथन स्मिथ ने दो-दो विकेट लिए। भारत अपना पहला मैच जीत चुका है। उसने पहले मैच में आयरलैंड को हराया था। दूसरी ओर, कीवी टीम अपना पहला मैच हार चुकी है। उसे नेपाल ने चौंकाया था।
एजेंसी