इस बड़े दिग्गज को बनाया गया न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट का गेंदबाजी कोच

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

क्राइस्टचर्च, 6 मार्च। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जेकब ओरम को देश की महिला क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ओरम ने टीम के साथ 18 माह के करार पर हस्ताक्षर किए हैं। 

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

ओरम ने एक खिलाड़ी के तौर पर संन्यास लेने के बाद महिला क्रिकेट टीम के साथ काम किया था। इसके अलावा, उन्होंने न्यूजीलैंड की उच्च स्तरीय महिला क्रिकेट टीमों को कोचिंग भी दी है। 

इस करार के बाद एक बयान में ओरम ने कहा, "मैं इस करार से और हेदी टिफेन की कोचिंग टीम से जुड़ने पर काफी खुश हूं। इस टीम में काफी क्षमता और प्रतिभा है और मैं विशेषकर टीम की गेंदबाजों के साथ काम की शुरुआत का इंतजार कर रहा हूं।"

ओरम ने 2001 से 2012 तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 229 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। वह गेंदबाजी कोच के लिए नामांकित किए गए तीन मुख्य दावेदारों में से एक थे। टिफेन ने उनके अनुभव को देखते हुए ओराम को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें