तीसरे टी- 20 में न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, कोहली ने किए टीम में 2 अहम बदलाव

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

तिरुवनंतपुरम, 7 नवंबर )| तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में मंगलवार को न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बारिश और मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी हुई। मैच से पहले बारिश आ गई थी और इसी कारण मैदान गिला होने के कारण टॉस समय पर नहीं हो सका। लेकिन बीच में बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी जिससे मैच और देरी से शुरू हुआ। लाइव स्कोर

मैच में देरी के कारण ओवरों की संख्या घटाकर आठ कर दी गई है। चार गेंदबाज दो ओवर फेंक सकते हैं। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर आप दिवाना हो जाएगें

किवी टीम ने इस मैच में एक बदलाव किया है। एडम मिलने के स्थान पर टिम साउदी को अंतिम एकादश में जगह दी है। वहीं भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल के स्थान पर मनीष पांडे और कुलदीप यादव को टीम में चुना है। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर आप दिवाना हो जाएगें

टीमें : 
भारत
: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव। 

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), हेनरी निकोलस, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बाउल्ट और ईश सोढ़ी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें