BREAKING: विराट कोहली बने टी- 20 और वनडे टीम के कप्तान, धोनी ने कप्तानी छोड़ी

Updated: Wed, Jan 04 2017 21:05 IST

4 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अभी – अभी खबर आ रही है कि धोनी ने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी है। वनडे टीम के नए कप्तान विराट कोहली होगें।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने वाला यह बल्लेबाज हुअा अजीब ढंग से हिट विकेट: VIDEO

आपको बता दें कि काफी दिन से चर्चा थी कि कोहली वनडे टीम की कप्तान होगें। हालांकि धोनी वनडे और टी- 20 टीम में बने रहेगें।  इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा इस तारीख को की जाएगी

आपको बता दें कि धोनी ने 13 सितंबर 2007 से लेकर 29 अक्टूबर 2016 तक वनडे और टी- 20 में भारतीय टीम के कप्तान के पद पर काबिज रहे हैं।

धौनी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला में टीम की कमान नहीं संभालेंगे, हालांकि वह टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने एक बयान में कहा है, "सभी क्रिकेट प्रशंसकों और बीसीसीआई की तरफ से मैं महेंद्र सिंह धौनी का भारतीय क्रिकेट को दिए उनके शानदार योगदान के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। उनकी कप्तानी में भारत ने क्रिकेट में नई ऊंचाईयों को छुआ।"

धौनी के बाद टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को एकदिवसीय और टी-20 की कमान मिलना लगभग तय है। धौनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में 50 ओवरों के विश्व कप में जीत हासिल कर इतिहास रचा था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें