IPL 2020: गौतम गंभीर ने एबी डी विलियर्स से की किंग्स XI पंजाब के इस बल्लेबाज की तुलना,बोले उनके पास हर शॉट है

Updated: Sun, Sep 13 2020 16:52 IST
Twitter

बाएं हाथ के पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स में एक टॉक शो के दौरान यह कहा है कि वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास वर्ल्ड क्रिकेट का हर एक शॉट मौजूद है। उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाज क्रिकेट में खेले जाने वाला हर एक शॉट खेलने में माहिर है जैसे कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स करते है।

गंभीर ने साथ में यह भी कहा कि आगामी आईपीएल में वो निकोलस पूरन की बल्लेबाजी को देखना पसदं करेंगे।

गंभीर ने कहा कि," हम एबी डी विलियर्स को 360° खिलाड़ी कहते है लेकिन निकोलस पूरन के पास हर तरह का शॉट है। वह रिवर्स स्वीप और नॉर्मल स्वीप खेलने के साथ-साथ बड़े-बड़े शॉट लगाने में माहिर है।"

गंभीर ने अनिल कुंबले को एक बेहतरीन कोच बताया। उन्होंने कहा कि,"एक खिलाड़ी के तौर पर जब वह अनिल कुंबले जैसे कोच के साथ खेलेंगे तो मुझे पूरा विश्वास है कि अनिल कुंबले पूरन में से शानदार प्रदर्शन निकालेंगे।"

गंभीर ने कहा कि अनिल कुंबले एक महान कोच है। और जैसे उन्होंने मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में मदद की वैसे ही वो किंग्स इलेवन पंजाब के साथ करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें