शादाब खान के द्वारा हांगकांग बल्लेबाज को इस तरह से रन आउट करने पर भारत का यह दिग्गज हुआ हैरान

Updated: Sun, Sep 16 2018 20:39 IST
शादाब खान के द्वारा हांगकांग बल्लेबाज को इस तरह से रन आउट करने पर भारत का यह दिग्गज हुआ हैरान Images (Twitter)

16 सितंबर। पाकिस्तान ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एशिया कप के ग्रुप-ए मैच में हांगकांग को रविवार को 37.1 ओवर में 116 रन पर रोक दिया। हांगकांग ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हांगकांग ने एक समय 44 रन पर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे।  स्कोरकार्ड

लेकिन इसके बाद एजाज खान (27) और किंचित शाह (26) ने छठे विकेट के लिए 53 रन की अर्धशतकीय साझेदारी कर हांगकांग को 100 के पार पहुंचाया। एजाज ने 47 गेंदों की पारी में दो चौकों और एक छक्के जबकि किंचित ने 50 गेंदों की पारी में एक चौका लगाया। 

पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने हांकांग के छह बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। कप्तान अंशुमान रथ ने 19 और निजाकत खान ने 13 रन बनाए। 

  दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पाकिस्तान के लिए उस्मान खान ने 19 रन पर तीन विकेट, शदाब खान ने 31 रन पर दो विकेट, हसन अली ने 19 रन पर दो विकेट और फहीम अशरफ ने 10 रन पर एक विकेट झटके। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें