आईपीएल के कारण भारत के हालात अब अलग नहीं लगते : ड्यूमिनी

Updated: Fri, Mar 11 2016 20:49 IST

मुंबई, 11 मार्च | साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जीन-पॉल ड्यूमिनी ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के कारण उनकी टीम के खिलाड़ी भारतीय हालात से अच्छी तरह वाकिफ हो गए हैं। ड्यूमिनी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हैं।

भारत और साउथ अफ्रीकाके बीच शानिवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच से पहले ड्यूमिनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारी टीम के कई खिलाड़ी काफी सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं। हम यहां के हालात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं, इसलिए अब हमें यहां विदेश में खेलने जैसा नहीं लगता।"  अफ्रीका वर्ल्ड कप से पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में 1-2 से शिकस्त खा चुका है।

ड्यूमिनी ने कहा, "हमने एक टीम के रूप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से काफी कुछ सीखा है। यह विश्व कप से पहले की सीरीज थी। हम खुश हैं कि हमारी टीम संतुलित है और जिस तरह की हमारी बल्लेबाजी है, उससे हम आगे तक जाएंगे।" ड्यूमिनी से जब पूछा गया कि क्या टीम अभी भी अपने साथ चोकर्स का टैग लेकर चल रही है तो उनका कहना था कि जब तक हमारी टीम कोई बड़ा खिताब नहीं जीत जाती, तब तक हमारे साथ यह टैग लगा रहेगा।

उन्होंने कहा, "जब तक हम कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत जाते तब तक यह टैग हमारे साथ ही रहेगा। हमने बड़े मैचों और दबाव की स्थिति में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। दबाव और उम्मीदें हमेशा ही रहेंगी लेकिन हमारे पास इस समय अच्छी टीम है और इसलिए हमारे पास मौका है।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें