टीम के खिलाड़ियों के बीच किसी प्रकार की दरार नहीं : माइकल क्लार्क
सिडनी/नई दिल्ली, 31 जनवरी (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप से पहले चोटिल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज साथी खिलाड़ियों के साथ किसी प्रकार की अनबन की अटकलों को खारिज कर दिया है। क्रिकेट मैच में आज खेल के मैदान पर वापसी करने बाद क्लार्क ने कहा कि साढ़े छह हफ्ते हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने की वजह से उनके और टीम के बाकी खिलाड़ियों के बीच किसी प्रकार की दरार नहीं है।
क्लार्क ने कहा, ‘‘मेरे लिए ऐसा निश्चित तौर पर नहीं है, हो सकता है कि ऐसा कुछ लोगों के लिए हो और मैं अपने साथी खिलाड़ियों या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कर्मचारियों की बात नहीं कर रहा हूं।’’
हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट की वजह से क्लार्क को दिसंबर में भारत के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच के बाद टेस्ट सीरीज से हटना पड़ा था और उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने बाकी तीन मैचों में टीम की कमान संभाली थी।
(ऐजंसी)