स्टार्क का डर नहीं : डोमिंगो

Updated: Fri, May 27 2016 21:31 IST

केप टाउन, 27 मई (CRICKETNMORE): दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम को आने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का डर नहीं है। उन्होंने साथ ही अपनी टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का यह कहते हुए समर्थन किया कि वह जल्द ही अच्छी फॉर्म में लौटेंगे। 

डोमिंगो का कहना है कि स्टार्क चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं इसलिए वह ज्यादा प्रभावी साबित नहीं होंगे।

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने डोमिंगो के हवाले से लिखा, "हमने उनके खिलाफ खेला है। हम जानते हैं वह शानदार गेंदबाज हैं। उनके पास शानदार रिवर्स स्विंग है, वह नई गेंद से भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं।"

उन्होंने कहा, "लेकिन वह लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं इसलिए उन्हें अपनी पुरानी लय पाने में थोड़ा समय लगेगा।"

डोमिंगो ने कहा, "आप विश्व की सबसे अच्छी टीम के खिलाफ खेलना चाहते हो। यह हमारे लिए अपने से ऊंची रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर अपनी एकदिवसीय रैंकिंग सुधारने का मौका है।"

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए डेल स्टेन को टीम में शामिल नहीं किया है, लेकिन वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में टीम में वापसी करेंगे।

उन्होंने कहा, "स्टेन शानदार गेंदबाज हैं, हाल में वह अपनी फॉर्म में नहीं हैं। स्टेन जैसे खिलाड़ियों के साथ अकसर यह होता है, जब आप उन्हें कुछ समय के लिए अलग कर देते हैं तब वह सबसे खतरनाक रूप में सामने आते हैं।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें