इंग्लैंड को एशेज दिलाने के बाद कोई मिश्रित भावना नहीं : बेलिस

Updated: Sun, Aug 09 2015 14:03 IST

नॉटिंघम, 9 अगस्त - | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आस्ट्रेलियाई कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी को अपने देश के खिलाफ एशेज-2015 में जीत दिलाकर उनके मन में मिश्रित भावनाएं नहीं उठ रही हैं। बेलिस को एशेज सीरीज से छह सप्ताह पहले कोच नियुक्त किया गया था। बेलिस ने कार्डिफ में पहला टेस्ट शुरू होने से दो सप्ताह पहले कामकाज सम्भाला था।

उनकी देखरेख में इंग्लिश टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। उसने चौथा टेस्ट एक पारी और 78 रनों से जीता।

बेलिस ने कहा कि एक पेशेवर होने के नाते मैं अपनी भावनाओं पर काबू रखता हूं।

बेलिस ने कहा, "अगर कोई कोच भावनाओं का इजहार करता है और बयान देता है तो यह गैरजरूरी होगा। इससे खिलाड़ी नर्वस होते हैं।"

बेलिस को इस बात की खुशी है कि आस्ट्रेलिया को एशेज में हराने के बाद ट्रेंट ब्रिज में दर्शकों ने उनका जबरदस्त अभिवादन किया।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें