केएल राहुल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन मारने वाले क्रिकेटर बने
2 फरवरी,नई दिल्ली। शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक और अच्छी पारी खेलकर इतिहास रच दिया।
राहुल ने 33 गेंदों में 4 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने एक द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
राहुल ने इस सीरीज में खेली गई 5 पारियों में कुल 224 रन बनाए, जिसमें दो शानदार अर्धशतक शामिल हैं।
इस मामले में उन्होंने दामियो काना और कॉलिन मुनरो को पछाड़ा। काना ने 2019/20 में मलावी और मुनरो ने 2017/18 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 223 रन बनाए थे।
बता दें कि पिछले मुकाबले में राहुल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने थे। 117 पारियों में ये मुकाम हासिल कर के उन्होंने विराट कोहली (138 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा था।