अफगानिस्तान को कमजोर नहीं समझ रहे : मोर्गन

Updated: Tue, Mar 22 2016 20:41 IST

नई दिल्ली, 22 मार्च | इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान कमजोर टीम नहीं है और उनके लिए बुधवार के मुकाबले में एक बड़ा खतरा साबित हो सकती है। भारत में जारी टूर्नामेंट में बुधवार को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से होगा।

इंग्लैंड को अपने ग्रुप-1 के पहले दो मुकाबलों में से एक में जीत मिली है जबकि एक में हार मिली है। अगर टीम को सेमीफाइनल में कदम रखना है, तो इसे बाकी बचे मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। अफगानिस्तान को भी हालांकि, अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह एक सशक्त प्रतिद्वंद्वी के तौर पर सामने आई है।

मैच से पहले मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में मोर्गन ने कहा, "हमारा लक्ष्य जीतना है। कल का मुकाबला बड़ा है और हम अफगानिस्तान को कमजोर नहीं समझ सकते।" मोर्गन ने आगे कहा, "सबसे पहले तो हमें इस खेल में पूरे दिमाग के साथ उतरना होगा। मुझे लगता है कि वे काफी खतरनाक हैं। उन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है।"

मोर्गन ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान के पहले मैच देखे हैं और इससे पता चलता है कि टीम काफी अच्छा खेलती है। उनके अनुसार, शहजाद काफी अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन उनके लिए किसी एक बल्लेबाज की सराहना करना सही नहीं। कप्तान के लिए विश्व कप से बाहर होना काफी डरावना लग रहा है और इसीलिए वे एकदम नए सिरे से इस मैच में प्रवेश करेंगे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें