NZ vs SL 1st ODI: 6 फीट 5 इंच लंबे कीवी गेंदबाज़ ने बरपाया कहर, श्रीलंकाई टीम को 198 रनों से मिली शर्मनाक हार
NZ vs SL 1st ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला Eden Park में शनिवार (25 मार्च) को खेला गया था जिसमें 6 फीट 5 इंच लंबे कीवी गेंदबाज़ हेनरी शिपले ने लंकाई खिलाड़ियों पर कहर ढा दिया। इस मैच में शिपले ने श्रीलंका के खिलाफ 7 ओवर में महज 31 रन देकर 5 विकेट झटके जिसके कारण मेहमान टीम 76 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा सकी और 198 रनों से यह मैच हार गई। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 275 रनों का लक्ष्य दिया था।
श्रीलंकाई बल्लेबाज़ हुए फ्लॉप: इस मैच में कीवी पेस अटैक के सामने श्रीलंकाई खिलाड़ी सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते रहे। टीम के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके जिस वजह से टीम का हाल इतना बुरा रहा। मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन एंजेलो मैथ्यूज ने बनाए। इस अनुभवी खिलाड़ी ने भी 25 गेंदों पर महज 18 रन जोड़े।
चमिका करुणारत्ने की मेहनत पर फिरा पानी: टीम की खराब बल्लेबाज़ी के कारण गेंदबाज़ों की मेहनत पर पूरी तरह पानी फिर गया। चमिका करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए 9 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट झटके थे। करुणारत्ने के अलावा लाहिरू कुमारा और कसून रजिथा ने भी 2-2 विकेट चटकाए थे। दिलशान मदुशंका और दसून शनाका ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन फिन एलन (51) ने बनाए थे।
शिपले रहे मैच के हीरो: तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में 26 वर्षीय हेनरी शिपले टीम के हीरो रहे। एक बार फिर बता दें कि इस मैच में शिपले ने श्रीलंका के खिलाफ विकेटों का पंजा खोला है। 26 वर्षीय शिपले न्यूजीलैंड के फ्यूचर स्टार माने जा रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अपना वनडे डेब्यू 21 जनवरी 2023 को किया था।