पांचवें वनडे के दौरान कोहली रच सकते हैं वनडे क्रिकेट का एक और बड़ा रिकॉर्ड
4 जुलाई. नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वनडे करियर में विराट कोहली ने साल 2008 में डेब्यू किया था जिसके बाद से कोहली वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।कोहली के वनडे करियर पर नजर दौड़ाया जाए तो विराट को नाम अबतक 188 वनडे मैच दर्ज हो गए हैं और साथ ही 8146 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने अबतक 27 शतक और 43 अर्धशतक जमाए हैं। इतना ही नहीं आने वाले समय में कोहली रिकी पोटिंग के वनडे शतक 30 और सनथ जयसूर्या के 28 शतक को तोड़ने के बेहद करीब खड़े हैं।
PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
ऐसे में उम्मीद है कि विराट कोहली यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे में शतक जमाने में सफल रहे तो सनथ जयसूर्या की बराबरी कर लेगें तो वहीं जुलाई के आखिरी महिने में होने वाले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली रिकी पोटिंग के 30 शतक को भी तोड़ सकने में सफल हो सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि एशिया से बाहर विराट ने अपने वनडे करियर में 9 शतक जमाए हैं। इस मामले में भी विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के बिल्कुल करीब खड़े हैं।
PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
सचिन तेंदुलकर ने एशिया से बाहर वनडे क्रिकेट में अपने करियर में 11 शतक जमाए थे तो वहीं गांगुली 12 शतक के साथ नंबर वन पर मौजूद हैं। यानि विराट कोहली के पास इस रिकॉर्ड को भी तोड़ने का खास मौका है।