लंदन के द ओवल ग्राउंड पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को हरा दिया। हिटमैन ने महामुकाबला गंवाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि WTC फाइनल जैसे बड़े मुकाबले के लिए सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि तीन मैचों की एक सीरीज का आयोजन किया जाना चाहिए। भारतीय कप्तान के इस बयान पर अब दुनियाभर से रिएक्शन आ रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इस पर अपनी राय रखी है।
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'किसी भी बड़े इवेंट के फाइनल में बेस्ट ऑफ थ्री नहीं होते। फीफा सबसे बड़ा इवेंट हैं। फुटबॉल में ऐसा नहीं होता, टेनिस में भी नहीं होता और क्रिकेट में भी नहीं होता। अगर आप 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेल रहे हो तो उसमें तीन फाइनल थोड़ी होते हैं। मैं फिर कहूंगा तीन फाइनल... मुझे नहीं लगता ऐसे हम सही दिशा की तरफ बढ़ेंगे। एक फाइनल होना चाहिए, जिसके लिए दोनों टीमों को अपने-अपने अंदाज में पूरी तैयारी करनी चाहिए। एक मैच खेले या तीन मैच खेले आपको तैयार रहना है कि जब मौका मिले तब आप अपना काम पूरा करो।'
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी। कमिंस ने कहा था, 'मैं सोचता हूं यह ठीक है। कोई हिचक नहीं। मेरा मानना है कि आप आइडली 50 मैच की सीरीज भी करा सकते हैं, लेकिन ओलंपिक में सिर्फ एक रेस में गोल्ड मेडल मिलता है। तमाम गेम्स में ऐसा होता है। यही खेल है।'
Also Read: किस्से क्रिकेट के
ऐसे में अब साफ है कि फिलहाल हिटमैन के विचारों से कोई सहमत होता नज़र नहीं आ रहा है। हालांकि बात करें अगर इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल की तो जहां WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बड़े मुकाबले की तैयारियों में जुटे थे, वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल में अपना पसीना बहा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक मजबूत प्लान के साथ ओवल के मैदान पर उतरी थी जिसकी भारतीय टीम में कमी नज़र आई और अंत में ऑस्ट्रेलिया ने मैच के आखिरी दिन भारत को उनकी दूसरी इनिंग में 234 रनों पर समेट कर खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया अब ऐसी पहली टीम बन चुकी है जिसके पास आईसीसी के सभी खिताब मौजूद हैं।