VIDEO : 'रमीज़ राजा ने पाकिस्तान के लोगों को धोखा दिया है', कनेरिया ने भी नहीं किया PCB चेयरमैन का लिहाज़

Updated: Thu, Mar 10 2022 15:34 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में इस्तेमाल की गई पिच को लेकर आलोचनाओं का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस टेस्ट में पांच दिनों के नीरस खेल के बाद फैंस को नतीजे के रूप में ड्रॉ देखने को मिला जिसके बाद से ही फैंस और पूर्व क्रिकेटर इस पिच पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।

इसी आलोचना से बचने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने सामने आकर एक बयान दिया था लेकिन ये बयान दानिश कनेरिया को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए कह दिया कि रमीज़ राजा ने पाकिस्तानी फैंस को धोखा दिया है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, पूर्व स्पिनर ने कहा, “रमीज़ राजा ने आज जो कहा वो एक बेतुके बहाने के अलावा और कुछ नहीं था। उन्होंने पाकिस्तानी प्रशंसकों को गुमराह किया है। उन्होंने झूठ बोला है और प्रशंसकों को धोखा दिया है। ठीक है, वो अपने बेटे की शादी में व्यस्त थे। उन्होंने शादी में शिरकत की और फिर देखा कि डेड विकेट को लेकर काफी शोर मचा हुआ है। तो उन्होंने सामने आकर ये बयान दिया।"

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "तुम किससे डर रहे थे? आपके पास गेंदबाज थे, लेकिन आपने उन्हें नहीं खिलाया। आपके पास एक कमजोर कप्तान है जो टीम का नेतृत्व करते हुए आक्रामक नहीं हो सकता। ये एक ऐसा विकेट था, जिस पर इस उम्र में भी रमीज राजा रन बना देंगे।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें