PAK vs AUS: स्टीव स्मिथ ने तोड़ा कुमार संगाकारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Thu, Mar 24 2022 16:07 IST
Image Source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन (Fastest 8000 Test Runs) पूरे किए और वह सबसे तेज इस आकड़े तक पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हसन अली द्वारा डाले गए पारी के 53वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़कर स्मिथ ने अपने 8000 टेस्ट रन पूरे किए। स्मिथ ने 27 गेंदों में एक चौके की मदद से 17 रन की पारी खेली। 

स्मिथ ने सिर्फ 151 पारियों में अपने 8000 टेस्ट रन पूरे किए हैं, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम था, जिन्होंने 152 टेस्ट पारियों में अपने 8000 टेस्ट रन पूरे किए थे। भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 154 पारियों के साथ तीसरे और 157 पारियों के साथ सर गैरी सोबर्स इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।

स्मिथ ने पहली पारी में 169 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों की मदद से 59 रनों की पारी खेली थी।

बता दें कि स्मिथ पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 60 की औसत से 8000 टेस्ट रन बनाए हैं। स्मिथ ने जब इस आंकड़े को छूआ तब उनकी औसत 60.1 थी। 

स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पहुंचने वाले ऑस्ट्रेलिया के सातवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग (13378 रन), एलन बॉर्डर (11174), स्टीव वॉ (10927 रन), माइकल क्लार्क (8643 रन), मैथ्यू हेडन (8625 रन) और मार्क वॉ (8029 रन) ने ही ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा किया था।    

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें