हफीज ने आईसीसी गेंदबाजी एक्शन की जांच के लिये मांगा समय

Updated: Wed, Mar 25 2015 16:59 IST

नई दिल्ली, 25 मार्च (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के पूर्व टी20 कप्तान व हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से आईसीसी गेंदबाजी एक्शन की जांच के लिये और समय मांगा है। पीसीबी के एक जानकार सूत्र ने बताया कि हफीज को हाल ही में पूछा गया था कि क्या वह अपनी चोट से उबर चुका है और आईसीसी गेंदबाजी टेस्ट के लिये तैयार है।

सूत्र ने कहा, ‘‘हफीज ने कुछ और समय मांगा है। इस टेस्ट के बाद तय होगा कि वह सुधरे हुए गेंदबाजी एक्शन से फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकता है या नहीं।’’हफीज, सईद अजमल और जुनैद खान तीनों लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं लेकिन मेडिकल पेनल के अनुसार हफीज को चोट से पूरी तरह उबरने में अभी और समय चाहिये। इसी चोट के कारण उसे वर्ल्ड कप से बाहर रहना पड़ा था।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें