पाकिस्तान औऱ बांग्लादेश टीम के खिलाफ ICC का बड़ा एक्शन,रोमांचक रावलपिंडी टेस्ट मैच के बाद सुनाई बड़ी सजा
Pakistan vs Bangladesh Test: रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद मेजबान पाकिस्तान औऱ बांग्लादेश दोनों टीमों को बड़ा झ़टका लगा है। मुकाबले में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान के छह पॉइंट काटे गए जबकि बांग्लादेश के तीन पॉइंट काटे गए हैं। इंटनरेशऩल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार (26 अगस्त) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
पाकिस्तान के 6 ओवर धीमी गति के लिए छह डब्ल्यूटीसी पॉइंट काटे गए और खिलाड़ियों पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। वहीं बांग्लादेश के तीन ओवर धीमी गति के लिए तीन डब्ल्यूटीसी पॉइंट काटे और खिलाड़ियों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
आईसीसी द्वारा जारी प्रैस रिलीज में कह गया है, “ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों को दिये गये समय से कम ओवर करने पर उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की खेलने की शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार एक टीम को प्रत्येक ओवर कम होने पर एक पॉइंट का जुर्माना लगाया जाता है।
इस मुकाबले के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में पाकिस्तान की टीम आठवें नंबर पर है, वहीं बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका से भी आगे छठे नंबर पर काबिज है।
गौरतलब है कि बांग्लादेशन इस मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेट से मात दी थी। इस फॉर्मेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत थी। इसके साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पाकिस्तान औऱ बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार (30 अगस्त) से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा।