पाकिस्तान ने चौथे T20I में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया

Updated: Sat, Apr 17 2021 12:22 IST
Cricket Image for SA vs PAK: पाकिस्तान ने चौथे T20I में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, सीरीज पर 3 (Image Source: Twitter)

फखर जमान (60) और फहीम अशरफ (3/17) की शानदार गेंदबाजी के दम पाकिस्तान ने सेंचुरियन में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान साउथ अफ्रीका 19.3 ओवरों में 144 रनों पर ऑलआउट हो गई। रस्सी वैन डेर डूसन ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ओपिनिंग बल्लेबाज जानेमन मलान ने रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाजी क्रम फ्लॉप रहा। टीम के 8 खिलाड़ी तो दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ और हसन अली ने 3-3 विकेट, हारिस राउफ ने 2, वहीं शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट लिया। 

पाकिस्तान ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट गवांकर जीत हासिल कर ली। फखर जमान ने 34 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 24 और मोहम्मद नवाज ने 25 रनों का योगदान दिया।  

साउथ अफ्रीका के लिए सिसांडा मगला और लिजाद विलियम्स ने दो-दो विकेट चटकाए। ब्योर्न फोर्टुइन, तबरेज शम्सी और एंडिल फेहलुकवायो के खाते में भी 1-1 विकेट आया। 

फहीम अशरफ को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच, जबकि सीरीज में सबसे ज्यादा 210 रन बनाने के लिए बाबर आजम को मैन ऑद सीरीज चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें