टी-20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान-बंगाल का अभ्यास मैच रद्द

Updated: Fri, Mar 11 2016 20:09 IST

कोलकाता, 11 मार्च | पाकिस्तान और बंगाल के बीच 12 मार्च को होने वाला विश्व टी-20 का अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया है। बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने शुक्रवार को इस खबर की पुष्टि की।

अविषेक डालमिया ने आईएएनएस को बताया, "हां, मैच रद्द कर दिया गया है।" पाकिस्तान की टीम को शुक्रवार दोपहर को कोलकाता पहुंचना था। लेकिन, ताजा जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी टीम अपनी सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद अब शुक्रवार रात भारत के लिए रवाना हो सकती है।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पाकिस्तान की टीम को विश्व टी-20 टूर्नामेंट के दौरान पूर्ण रूप से सुरक्षा देने का आश्वासन दिए जाने के बाद पाकिस्तान सरकार ने टीम को हरी झंडी दिखाई है।

हिमाचल प्रदेश में पूर्व सैनिकों और राजनैतिक नेताओं द्वारा भारत-पाकिस्तान के मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को मैच के स्थान में बदलाव करना पड़ा। भारत-पाकिस्तान के मैच को धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया। विरोध की स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि भारत लिखित में दे कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें