IND vs PAK: फाइनल मे टीम इंडिया को सपोर्ट करेंगे पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के मामा

Updated: Sat, Jun 17 2017 14:33 IST
Pakistan Captain Sarfraz Ahmed's uncle will support Team India in the Champions Trophy final ()

17 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के मामा महबूब हसन रविवार (18 जून) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम इंडिया को सपोर्ट करेंगे। 

उत्तर प्रदेश के इटावा में रहने वाले महबूब हसन को भरोसा है चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच जीतेगी और वो मानतें हैं उनके भांजे की टीम भारतीय टीम की तरह मजबूत नहीं है।

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में हसन ने कहा "  उसकी टीम हमारी टीम का मेल नहीं कर सकती। हमारे पास बेहतर खिलाड़ी हैं और हमारी टीम श्रेष्ठ है। मुझे यकीन है कि भारत ही ट्रॉफी जीतेगा। मेरे बच्चे और मैं हमेशा टीम इंडिया को चीयर करते हैं।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

हसन, इटावा कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में सीनियर क्ल के तौर पर कार्यरत हैं औऱ अपने परिवार के साथ इटावा में रहते हैं। सरफराज की मां अकीला बानो महबूब हसन की बहन हैं। शकील अहमद (सरफराज के पिता) से शादी करने के बाद वह करांची चली गई। 

हसन और सरफराज की आखिरी मुलाकात 2016 आईसीसी वर्ल्ड टी20 में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच के दौरान चंडीगढ़ में हुई थी। 

गौरतलब है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंची है। वहीं पाकिस्तान ने खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

4 जून को बर्मिंघम में हुए ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 के विशाल अंतर से हराया था। 

(फोटो सौजन्य: हिंदुस्तान टाइम्स)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें