अंपायरिंग स्तर में सुधार के लिये अलीम डार से सहायता लेगा पीसीबी

Updated: Tue, Feb 10 2015 11:25 IST

करांची/नई दिल्ली, 13 जनवरी (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंपायरिंग के स्तर में सुधार की कवायद के तहत मशहूर टेस्ट अंपायर अलीम डार से सहायता मांगने का फैसला किया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने बताया कि वह घरेलू सत्र में अंपायरिंग के खराब स्तर को अच्छी तरह से जानते हैं। कायदे आजम ट्राफी टूर्नामेंट के दौरान भी खराब अंपायरिंग की शिकायतें मिली हैं।

 उन्होंने कहा कि देश में अंपायरिंग के स्तर को सुधारने के लिये पाकिस्तान बोर्ड अलीम डार की सहायता लेगा। गौरतलब है कि अलीम पाकिस्तान का इकलौता ऐसा अंपायर है जो आईसीसी एलीट पैनल में शामिल है और दो बार आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार हासिल कर चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें