'गरीबी में हुआ आटा गीला', पर्थ में हार के साथ आई पाकिस्तान के लिए बुरी खबर
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 360 रनों के विशाल अंतर से हार का सामना तो करना ही पड़ा साथ ही उनके लिए एक और बुरी खबर आ गई। 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में धीमा ओवररेट बनाए रखने के चलते पाकिस्तान को 2 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंकों से हाथ धोना पड़ा है और साथ ही ओवर-रेट उल्लंघन के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।
पर्थ में मिली हार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पाकिस्तान की लगातार 15वीं टेस्ट हार है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मिचेल मार्श को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मार्श ने दोनों पारियों में अर्धशतक (90 औऱ नाबाद 63) जड़े और गेंदबाजी में 1 विकेट भी लिया। पाकिस्तान को चौथी पारी में मैच जीतने के लिए 450 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करना था लेकिन शान मसूद की टीम ने चौथे दिन ही घुटने टेक दिए औप पूरी टीम सिर्फ 89 रन पर ढेर हो गई।
आईसीसी ने पाकिस्तान पर लगाए गए इस जुर्माने के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने अतिरिक्त समय को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के दो ओवर कम पाए जाने के बाद प्रतिबंध लगाया। ये आरोप मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और रिचर्ड इलिंगवर्थ, तीसरे अंपायर माइकल गॉफ और चौथे अंपायर डोनोवन द्वारा लगाए गए थे। कोच और पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने दिए गए प्रतिबंधों को स्वीकार करते हुए अपराध स्वीकार कर लिया है।"
Also Read: Live Score
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चलते ओवर-रेट से एक ओवर पीछे रहने पर एक टीम को उसकी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका से एक अंक गंवाना पड़ेगा। साथ ही प्रति ओवर मैच फीस का 5 फीसदी काटा जाता है। पाकिस्तान, जो 2023 में श्रीलंका पर 2-0 से जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर था, पर्थ में एकतरफा हार के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया है। हार के बाद पाकिस्तान के अंकों का प्रतिशत 66.67 से गिरकर 61.11 हो गया और उन्होंने भारत को तालिका में शीर्ष पर जाने का मौका दे दिया।