'बाबर आज़म की बैटिंग पोजिशन से कोई पंगा नहीं लेगा', ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले नए कैप्टन ने जारी किया फरमान

Updated: Thu, Nov 30 2023 10:42 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में कई बदलाव हुए। बाबर आज़म ने दो फॉर्मैट्स में कप्तानी छोड़ दी और मोहम्मद हफीज को टीम का नया निदेशक बना दिया गया। टेस्ट फॉर्मैट में शान मसूद को कप्तान बना दिया गया और शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 का नया कप्तान बना दिया गया। हालांकि, शान मसूद के लिए आराम करने का समय बिल्कुल भी नहीं है और वर्ल्ड कप के बाद अब पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है जहां शान मसूद की पहली कड़ी परीक्षा उनका इंतज़ार कर रही है।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा, इससे पहले 6 दिसंबर को प्रधान मंत्री XI के खिलाफ पाकिस्तानी टीम 4 दिवसीय महत्वपूर्ण अभ्यास मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले बुधवार को लाहौर में शान मसूद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि बाबर आज़म के बैटिंग ऑर्डर के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

 

शान मसूद ने कहा, “हमारी टेस्ट टीम काफी सेटल है। इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक की शुरुआती जोड़ी एक साल से अधिक समय से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही है। उन्होंने बहुत सारी शानदार परफॉर्मेंस दी हैं। अज़हर अली के संन्यास लेने के बाद मैं घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज़्यादातर नंबर तीन पर खेला हूं। हमारी योजनाओं के मुताबिक यही टॉप तीन होने वाले हैं।”

Also Read: Live Score

बाबर आज़म के बैटिंग ऑर्डर के बारे में बात करते हुए मसूद ने कहा,  “बाबर आजम हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। कोई भी उनके बैटिंग ऑर्डर यानि चौथे नंबर से छेड़छाड़ नहीं करेगा। आप अपनी टीम को टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के इर्द-गिर्द बनाते हैं। जब आपके पास एक सेटल टीम होती है, तो आप परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं या यदि कोई चोट लगती है तो उस हिसाब से बदलाव होते हैं। अगर हमें एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने और एक स्पिनर को उतारने का मौका मिलता है तो हम इस पर विचार करेंगे। लेकिन हमारा मुख्य ध्यान पांच गेंदबाज रखने पर होगा क्योंकि लक्ष्य 20 विकेट लेने का होगा।''

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें