पाकिस्तान का वो 'आशिक मिजाज' क्रिकेटर, जिसपर इंग्लैंड में एक महिला को कैद करने का आरोप लगा
ब्रिटेन से आई एक नई खबर के अनुसार, पाकिस्तान के बल्लेबाज हैदर अली, जिनके नाम 2 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल खेलने का रिकॉर्ड है, पर एक आपराधिक केस में ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (जीएमपी) जांच कर रही है। एक लड़की ने आरोप लगाया है कि हैदर उसे परेशान कर रहे हैं- इसे पुलिस ने 'सेक्स ऑफेंस' का नाम दिया।
ये मामला पाकिस्तान शाहीन के हालिया ब्रिटेन टूर के दिनों का है। जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस जांच की खबर मिली तो खुद ही कार्रवाई करते हुए, हैदर को अगले फैसले तक सस्पेंड कर दिया। जांच का जो नतीजा आएगा, उसी हिसाब से आगे एक्शन लेंगे। हैदर अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था पर तीन दिन बाद रिहा कर दिया। खबरों के अनुसार अभी तो मैनचेस्टर पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में हैदर को क्लीन चिट दे दी है लेकिन कुछ और दिन ब्रिटेन में ही रुकने के लिए कहा है।
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब कोई पाकिस्तानी क्रिकेटर या टीम से जुड़ा कोई व्यक्ति ब्रिटेन में किसी सेक्स केस में फंसा हो। 2013 में, पाकिस्तानी टीम के मालिशिया, मलंग अली को भी, ऐसी ही सेक्स के लिए तंग करने की शिकायत के बाद, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बीच से वापस भेज दिया था। लंदन के जिस होटल में टीम ठहरी थी, वहां की एक महिला स्टाफ ने उन पर सेक्स के लिए तंग करने का आरोप लगाया था। टीम मैनेजमेंट ने खुद ही जांच की तो पता चला कि मलंग के विरुद्ध शिकायत में दम है। संयोग से, ये वही मलंग अली हैं जिन पर पांच साल पहले, मलेशिया में आईसीसी यूथ वर्ल्ड कप के दौरान, एक खिलाड़ी के कमरे से नकदी और कीमती सामान चुराने का आरोप लगा था।
जहां तक ब्रिटेन में पाकिस्तानी क्रिकेटरों से जुड़ी सेक्स घटनाओं की बात है, पाकिस्तान के सबसे विवादास्पद क्रिकेटरों में से एक सरफराज नवाज से जुड़ी एक स्टोरी तो लाजवाब है। ये स्टोरी ज्यादा चर्चा में नहीं आई। इस लंबे कद के तेज गेंदबाज ने 55 टेस्ट और 45 वनडे मैच खेले हैं और 1979 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मेलबर्न में 9 विकेट के एक प्रदर्शन के लिए तो वे खूब मशहूर हैं।
सरफराज पाकिस्तान क्रिकेट की आलोचना पर बोलने के लिए काफी मशहूर हैं। खिलाड़ियों और अधिकारियों पर मैच और स्पॉट फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगाते रहे हैं। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में बोर्ड तथा टीम के खिलाड़ियों पर निराधार आरोप लगाने की खूब आदत रही है उन्हें। इसीलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तो एक से भी ज्यादा बार उनकी पेंशन रोक चुका है।
पूर्व कप्तान मुश्ताक मोहम्मद ने अपनी 2006 की ऑटोबायोग्राफी 'इनसाइड आउट (Inside Out)' में सरफराज के बारे में भी लिखा और ये भी जिक्र किया है कि पाकिस्तान टीम के साथ वे जिन देशों के टूर पर गए, वहां की नाइटलाइफ़ का मजा और लुत्फ उठाने के लिए खूब मशहूर थे। अक्सर ही शाम को चुपचाप अपने होटल के कमरे से गायब हो जाते थे और अगली सुबह के करीब ही लौटते थे। ये खूबी थी कि तब भी ग्राउंड ले जाने वाली टीम बस के लिए सबसे पहले पहुंचते थे।
वे काउंटी क्रिकेट में नियमित खेले कुछ विदेशी खिलाड़ियों में से एक थे। नॉर्थम्पटनशायर के लिए दो अलग-अलग दौर में खेले। इस पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ ने 1969 से 1982 तक इंग्लैंड में पूरे 12 सीज़न (जिनमें से तीन टेस्ट टूर शामिल थे) खेले और 511 फर्स्ट क्लास और 224 वनडे विकेट लिए। वे एक उपयोगी टेलेंडर बल्लेबाज थे और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3,212 रन बनाए, जिनमें 10 अर्धशतक थे। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 1,177 रन बनाए। उनके साथ टीम ने 1976 और 1980 में लॉर्ड्स में वनडे ट्रॉफी जीतीं।
यहां तक कि क्रिकेट करियर खत्म होने के बाद भी, वह अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेट और अपने पॉलिटिकल विरोधियों की आलोचना के लिए खूब खबरों में बने रहे। एक घटना, जिसके बारे में बाहर बहुत कम जानकारी है, तो कमाल की है। यह सितंबर 1992 में की बात है। तब ब्रिटेन में उन पर एक महिला पर हमला करने, उसे कैद करने और यहां तक कि उसके कपड़े चुराने का आरोप भी लगा। ये महिला कोई और नहीं, मशहूर डांसर अज़रा रऊफ़ थीं। सरफराज की मिडिलसेक्स में एक पार्टी में उनसे मुलाक़ात हुई थी। वे वहां परफॉर्म करने आई थीं। अपनी आदत के मुताबिक, सरफ़राज़ ने फटाफट उन्हें भी प्रभावित किया और दोनों खूब बातें करते देखे गए। यहां तक कि सरफराज ने उन्हें उनके घर छोड़ने का ऑफर भी दे दिया।
आरोप लगा कि जब वे उनकी कार में बैठ गईं तो सरफराज उन्हें घर छोड़ने के बजाय, चेल्सी के एक फ्लैट में ले गए। वहीं उन्हें धमकाया। रिहा होने के बाद, अजरा ने पुलिस में शिकायत कर दी लेकिन बाद में ये केस ढीला पड़ गया और लगभग एक साल बाद वे ओल्ड बेली से रिहा हो गए। अजरा ने न तो गवाही दी और न ही वे कोर्ट में आईं।
सरफराज ने तीन शादियां की, जिनमें से एक मशहूर पाकिस्तानी फिल्म स्टार रानी से थी। रानी के साथ उनका रिश्ता भी काफ़ी समय तक चर्चा में रहा। लाहौर में एक समारोह में उनकी मुलाकात हुई और जब रानी को पता चला कि सरफराज इंग्लैंड में रहते और खेलते हैं, तो उन्होंने लंदन में अपने इलाज के लिए उनसे मदद मांगी क्योंकि वह कैंसर से पीड़ित थीं।
सरफराज उन्हें लंदन ले गए, उनके इलाज का बेहतरीन इंतज़ाम किया और इसी दौरान उन्हें उनसे प्यार हो गया। आखिरकार, दोनों ने शादी कर ली। यह सरफ़राज़ की पहली और रानी की तीसरी शादी थी। इस रिश्ते ने सरफराज को कई मशहूर फ़िल्मी हस्तियों के करीब ला दिया। यहां तक कि जब रानी ने, शादी के बाद, यूनुस मलिक की फिल्म शेर खान में काम करने से इनकार कर दिया, तब उन्होंने भी सरफराज से मदद मांगी कि रानी को राजी करो। यहां तक ऑफर कर दिया था कि अगर रानी मान गईं तो उनके साथ मेन रोल में सरफराज को ले लेंगे पर रानी ने अपना फैसला नहीं बदला। लगभग एक दशक उनके साथ रहने के बाद, 1992 में रानी की मौत हो गई।
Also Read: LIVE Cricket Score
चरनपाल सिंह सोबती