पाकिस्तानी राजनयिकों को कोलकाता जाने की इजाजत नहीं

Updated: Tue, Mar 15 2016 20:05 IST

नई दिल्ली, 15 मार्च (Cricketnmore): केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों कारणों का हवाला देते हुए पांच पाकिस्तानी राजनायिकों और उनके दो परिजनों को भारत-पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को होने वाले टी-20 विश्व कप मैच के लिए कोलकाता आने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा , "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत मेजबान होने के बाद भी अपना दायित्व नहीं निभा रहा है और परेशानी पैदा कर रहा है।"

नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित भी कोलकाता जाने के लिए अनुमति का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें हरी झंडी नहीं मिली है।

बासित 18 मार्च को कोलकाता जाने वाले थे।

सूत्रों ने यह भी बताया कि भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान का विदेश कर्यालय इस घटना पर अपना विरोध जताने के लिए इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर सकता है।

इस बीच, एक न्यूज एजेंसी को ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि विदेश मंत्रालय ने राजनायिकों का ताल्लुक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से होने के कारण उन्हें अनुमति नहीं दी है क्योंकि उनके आने से सुरक्षा का खतरा हो सकता है।

एजेंसी


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें