'इंडिया के लिए खेलता तो 1000 विकेट लेता, हर साल 100 विकेट लेता था'- सईद अजमल

Updated: Sun, Jul 02 2023 11:31 IST
'इंडिया के लिए खेलता तो 1000 विकेट लेता, हर साल 100 विकेट लेता था'- सईद अजमल (Image Source: Google)

सईद अजमल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे महान और दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ों में से एक थे लेकिन साल 2014 में आईसीसी ने अजमल के विवादित एक्शन के कारण उन पर बैन लगा दिया। अब इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपना दिल खोला है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज़ सईद अजमल ने एक बड़ा दावा किया है। सईद अजमल का मानना है कि अगर वह एक भारतीय खिलाड़ी होते तो आज उनके नाम हजार विकेट होते।

पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने नादिर अली पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए अपना दिल खोला। अजमल ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो अगर मैं भारत के लिए खेलता तो मैं हजार विकेट ले चुका होता। मैं एक ऐसा बॉलर था जो हर साल 100 विकेट लेता था। अपने इंटरनेशनल करियर में मैंने हर साल 100 विकेट लिए थे। साल 2012 से साल 2014 तक मैंने 326 विकेट लिए थे।'

अजमल खुद पर लगे बैन पर बातचीत करते हुए आगे कहते हैं, 'आईसीसी को मुझे 2009 में ही रोक देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जब मैंने 448 विकेट ले लिये तब उन्होंने सोचा कि अब मुझे रोकने का कोई तरीका नहीं नहीं है, फिर उन्होंने मुझे बैन किया। मैं दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज़ था और मुझे बैन कर दिया गया।'

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि सईद अजमल ने साल 2008 में भारत और पाकिस्तान के बीच कराची में खेले गए वनडे मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अजमल ने पाकिस्तान के लिए अपने इंटरनेशनल करियर में 35 टेस्ट, 113 वनडे, और 64 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 178 विकेट, वनडे क्रिकेट में 184 विकेट और टी20 क्रिकेट में 85 विकेट झटके। आईसीसी द्वारा लगाए गए बैन के कारण अजमल का करियर साल 2015 में खत्म हो गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें