पाकिस्तान के फिल्डिंग कोच ग्रांट लुडेन का इस्तीफा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

क्राइस्टचर्च, 18 फरवरी (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षण कोच और ट्रेनर ग्रांट लुडेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । ऐसी अटकले गलाई जा रही है कि वे कुछ खिलाड़ियों के व्यवहार से नाराज थे । पाकिस्तान के समाचार पत्र 'द डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को टीम प्रबंधन ने लुडेन को मनाने की काफी कोशिश की और साथ ही यह भरोसा भी जताया कि उनकी सभी शिकायतों पर ध्यान दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने अपना इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया ।

लुडेन भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में मंगलवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान के प्रदर्शन से नाराज थे । भारत इस मैच में 76 रनों से विजयी रहा था । लुडेन को गत वर्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने नियुक्त किया था । इससे पूर्व वह बांग्लादेश के क्षेत्ररक्षण कोच थे और ट्वटी-ट्वटी विश्वकप (2014) के बाद बांग्लादेश टीम से अलग हुए । मूलत: दक्षिण अफ्रिका के लुडेन की नियुक्ति वकार यूनिस को प्रमुख कोच, मुश्ताक अहमद को गेंदबाजी कोच और ग्रांट फ्लावर को पाकिस्तान का बल्लेबाजी कोच बनाए जाने के ठीक बाद हुई थी । इससे पहले लुडेन ने शिकायत की थी कि मंगलवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान शाहिद अफरीदी, अहमद शहजाद और उमर अकमल ने उनके साथ दुर्व्यहार किया ।

लुडेन ने शहरयार को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि इन तीनों के साथ ही टीम के कुछ खिलाड़ी ट्रेनिंग में सहयोग नहीं कर रहे थे जिससे उनके काम में बाधा पहुंची । लुडेन ने शिकायत की थी कि इन तीनों खिलाड़ियों ने मंगलवार को गाली-गलौज की। सूत्रों के मुताबकि मेसेज मिलने के बाद पीसीबी चेयरमैन ने टीम मैनेजर नावेद चीमा, हेड कोच वकार यूनिस और लुडेन से बात की और इस मुद्दे पर टीम के साथ चर्चा की थी ।

ऐजंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें