वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस चीज को लेकर परेशान हैं कोच मिकी आर्थर

Updated: Mon, May 20 2019 16:16 IST
Pakistan Cricket Team (Twitter)

लीड्स, 20 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के हाथों पांच मैचों की सीरीज 0-4 से गंवाने के बाद पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी टीम गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छा नहीं कर पाई।

पाकिस्तान को रविवार को यहां खेले गए पांचवें और अंतिम वनडे मैच में इंग्लैंड के हाथों 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

आर्थर ने कहा, "टीम की फील्डिंग बहुत ही निराशाजनक रही है। दोनों टीमों के बीच काफी बड़ा अंतर था।" 

उन्होंने कहा, "साउथैम्पटन और नॉटिंघम में आखिरी पांच ओवर में खेल किसी की भी तरफ जा सकता था। हमने अच्छी प्रतिद्वंद्विता की थी। एक जो सबसे बड़ा अंतर था, वो हमारी फील्डिंग थी और ये मेरे लिए असली चिंता की बात है।" 

 

हालांकि पाकिस्तानी कोच अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आए। 

आर्थर ने कहा, " हमारी बल्लेबाजी ऊच्च स्तर पर पहुंची है। इससे ड्रेसिंग रूम में काफी आत्मविश्वास आया है। जब हम इंग्लैंड आए थे तो लोग कह रहे थे कि हम 280 वाली टीम हैं।"

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 31 मई को वेस्टइंडीज के साथ खेलना है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें