प्रतिद्वंद्वी टीमों के पाकिस्तान में ना खेलने से मर सकता है देश में क्रिकेट : वकार यूनिस

Updated: Tue, Mar 24 2015 07:35 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 24 मार्च (CRICKETNMORE) । पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा है कि अगर प्रतिद्वंद्वी टीमें पाकिस्तान में खेलने का बहिष्कार जारी रखेंगी तो देश में क्रिकेट मर सकता है। बता दें कि मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले में आठ लोगों की मौत और मेहमान टीम के सात खिलाड़ियों के घायल होने के बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हुआ है।

वकार ने कहा, सबसे बड़ी पीड़ा यह है कि हम इंटरनेशनल मैचों का आयोजन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे डर है कि खेल खत्म हो जायेगा क्योंकि जूनियर स्तर पर प्रतिभा की कमी है और बच्चों को क्रिकेट से जोड़े रखना मुश्किल है। यह काफी अहम पहलू है। हमें इंटरनेशनल क्रिकेट वापस लाना होगा और इस संबंध में सरकार को मदद करनी होगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पिछले साल संक्षिप्त वनडे सीरीज के लिए कीनिया को लाने में सफल रहा था और अब इस साल मई में दौरे के लिए जिंबाब्वे से बात कर रहा है। वकार का मानना है कि वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान की हार दर्शाती है कि देश के क्रिकेट तंत्र और बुनियादी ढांचे पर काफी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें