इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में पाकिस्तान ने रचा इतिहास

Updated: Thu, Sep 08 2016 11:59 IST
टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत ()

8 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हुए एकमात्र टी-20 मुकाबले में 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर पाकिस्तान ने एक नया इतिहास रच दिया। 9 विकेट से मिली यह जीत टी-20 क्रिकेट में विकेटों के हिसाब से पाकिस्तान की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने तीन मैच 8 विकेट से जीते थे। जिसमें से दो टीमें बांग्लादेश औऱ केन्या थी। जरूर देखें: VIRAL हुई एमएस धोनी और वाइफ साक्षी की ये HOT PICS

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट पर 135 रन ही बनाने दिए। पाकिस्तान के लिए वहाब रियाज सबसे सफल रहे, उन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट लिए।  बड़ा झटका: टीम इंडिया होगी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! BCCI ने दी धमकी

इसके जवाब में शारजील खान (59) और खालिद लतीफ (59 नाबाद) की सलामी जोड़ी के शानदार अर्द्धशतकों से पाकिस्तान ने 14.5 ओवर में एक विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।  इस तरह पाकिस्तान ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीता। ये भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर बड़ा हादसा, टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती

इससे पहले ये थी पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत

पाकिस्तान ने 25 सितंबर 2012 को पालेकेले में बांग्लादेश को, 4 सितंबर 2007 को नैरोबी में केन्या को और 21 जून 2009 को लॉर्ड्से में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें