पाकिस्तानी गेंदबाज यासिर शाह ने रचा इतिहास, बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज
18 जुलाई,दुबई (CRICKETNMORE)। अपनी फिरकी के दम पर लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाने वाले यासिर शाह के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। ये भी पढ़ें: एबी डी विलियर्स के शॉट पर मैदान में हुआ बड़ा हादसा, हॉस्पिटल पहुंचा ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 72 पर 6 विकेट और दूसरी पारी में 69 रन देकर 4 विकेट लेने वाले यासिर शाह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पछाड़कर पहले बार टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज बने हैं। वह 13 टेस्ट मैचों मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ये भी पढ़ें: यासिर शाह तोड़ने वाले हैं टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
30 वर्षीय शाह लॉर्ड्स टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले रैकिंग में नंबर 4 पर थे और नंबर वन पर जेम्स एंडरसन काबिज थे। लेकिन कंधे की चोट के कारण पहले टेस्ट में ना खेल पाने के कारण उन्हें रैकिंग में नुकसान उठाना पड़ा और वह 868 पॉइंट्स के साथ नंबर तीन पर पहुच गए हैं। टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 871 पॉइंट्स के साथ नंबर दो और इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड 859 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है।
आईसीसी टेस्ट रैकिंग ( टॉप 10 गेंदबाज)
रैकिंग पॉइंट्स खिलाड़ी
1 878 यासिर शाह
2 871 आर.अश्विन
3 868 जेम्स एंडरसन
4 859 स्टुअर्ट ब्रॉड
5 841 डेल स्टेन
6. 789 रविंद्र जडेजा
7. 757 ट्रेंट बोल्ट
8. 741 जोश हैजलवुड
9. 724 मोर्ने मोर्कल
10. 717 वर्नेन फिलेंडर