एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, 20 साल का ये अनकैप्ड प्लेयर बना टीम का कप्तान

Updated: Thu, Aug 24 2023 16:49 IST
एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, 20 साल का ये अनकैप्ड प्लेयर बना टीम का कप्तान (Image Source: Google)

Asian Games 2023: 19वें एशियाई खेलों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार (23 अगस्त) को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझू में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक किया जाएगा जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगुवाई 20 वर्षीय अनकैप्ड प्लेयर कासिम अकरम करते नजर आएंगे।

जी हां, PCB ने एशियन गेम्स के लिए अपनी टीम का ऐलान करते हुए यह साफ कर दिया है कि इस टूर्नामेंट में कासिम अकरम टीम के कप्तान होंगे। कासिम महज 20 साल के है और उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है। गौरतलब यह है कि एशियन गेम्स के लिए चुनी गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 15 सदस्यों में से आठ इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद किसी अनुभवी खिलाड़ी की बजाय पीसीबी ने टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी एक युवा अनकैप्ड खिलाड़ी के कंधों पर छोड़ी है।

बात करें अगर कासिम अकरम के आंकड़ों की तो यह युवा हरफनमौला खिलाड़ी अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 20 मुकाबलों में 960 रन और 27 विकेट चटका चुका है। इतना ही नहीं लिस्ट ए करियर में आकिस के नाम 45 मैचों में 1305 रन और 35 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में पाकिस्तान को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। टूर्नामेंट के नियम के अनुसार, पाकिस्तान की टीम 3 और 4 अक्टूबर को होने वाले क्वार्टर फाइनल चरण से इवेंट में शामिल होंगे। सेमीफाइनल 6 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल 7 अक्टूबर को होगा। कांस्य पदक के लिए मुकाबला भी शनिवार 7 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Pakistan Shaheens squad: कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और उस्मान कादिर 

Also Read: Cricket History

19वें एशियाई गेम्स के लिए चुनी गयी भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें